apanee nigaah-e-shauq ke are mainne tujhako chaahaa

Title:apanee nigaah-e-shauq ke are mainne tujhako chaahaa Movie:Dharam-Veer Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


अपनी निगाह-ए-शौक़ के क़ाबिल बना दिया
हमको दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया

अरे मैने तुझको चाहा ये है मेरी मेहरबानी
मैं गलियों का राजा तू महलों की रानी -२
अरे मैने तुझको ...

मैने बदल डाला तेरी तक़दीर को
रंगों से भर डाला खाली तस्वीर को -२
बना डाली मैने तेरी ज़िन्दगानी
अरे मैने तुझको ...

तू ख़ूबसूरत है तेरा ख़्याल है
जा मेरी आँखों का ये सब कमाल है
मेरे प्यार ने दी है तुझको जवानी
अरे मैने तुझको ...

महलों में होगी बहुत धाक तेरी
गलियों में वरना क़दर ख़ाक़ तेरी
के मैं आग हूँ आग हूँ तू है पानी
अरे मैने तुझको ...