apanee tasveer ko aankhon se lagaataa kyaa hai

Title:apanee tasveer ko aankhon se lagaataa kyaa hai Movie:Enchanting Hour (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Shehzad Ahmed

English Text
देवलिपि


अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
इक नज़र मेरी तरफ़ भी तेरा जाता क्या है

मेरी रुस्वाई में वो भी हैं बराबर के शरीक़
मेरे क़िस्से मेरे यारों को सुनाता क्या है

पास रह कर भी न पहचान सका तू मुझको
दूर से देख के अब हाथ हिलाता क्या है

उम्र भर अपने गिरेबाँ से उलझने वाले
तू मुझे मेरे ही साये से डराता क्या है

मैं तेरा कुछ भी नहीं हूँ मगर इतना तो बता
देख कर मुझको तेरे ज़हन में आता क्या है

सफ़र-ए-शौक़ में क्यूँ काँपते हैं पाँव तेरे
दूर से देख के अब हाथ हिलाता क्या है

मर गये प्यास के मारे तो उठा अब्र-ए-करम
बुझ गई बज़्म तो अब शम्मा जलाता क्या है