-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
apanee yaadon ko jaanaan main hoon teraa deevaanaa
Title:apanee yaadon ko jaanaan main hoon teraa deevaanaa Movie:Pyaar Ishq Aur Mohabbat Singer:Shaan Music:Viju Shah Lyricist:Anand Bakshi
हूं अपनी यादों को छोड़ न जाना
अपने वादों को तोड़ न जाना
जानां मैं हूँ तेरा दीवाना
आशिक़ पहला पुराना
अपनी यादों को ...
जैसे तूने तोड़ा मेरा दिल तेरा दिल टूटेगा
तेरे हाथों से भी किसी का दामन छूटेगा
याद रखना ओ बेकदर बेखबर बेवफ़ा
सारी रस्मों को छोड़ न जाना
अपनी कसमों को तोड़ न जाना
जानां मैं हूँ ...
मेरे बाद अब किसको बरबाद करेगी
मेरी तरह तू भी इक दिन फ़रियाद करेगी
याद रखना ओ बेअदब बेसमझ बेईमान
हां ऐसे अपनों को छोड़ न जाना
मेरे सपनों को तोड़ न जाना
जानां मैं हूँ ...