-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
apanon ke sitam ham se bataae naheen jaate
Title:apanon ke sitam ham se bataae naheen jaate Movie:Mallika-E-Ghazal Begum Akhtar (non-Film) Singer:Begum Akhtar Music:Begum Akhtar Lyricist:Sudarshan Faakir
अपनों के सितम हम से बताए नहीं जाते
ये हादसे वो हैं जो सुनाए नहीं जाते
कुछ कम ही तअल्लुक है मुहब्बत का जुनूँ से
दीवाने तो होते हैं बनाए नहीं जाते
इक उम्र की कोशिश से भुला दी है तेरी याद
लेकिन अभी तक याद के साये नहीं जाते
प्यालों में हो ज़हराब कि कुछ और हो फ़ाकिर
अब होठों से वापस तो ये लाए नहीं जाते