-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aramaan tadapate hain pahaloo men mere aa ke
Title:aramaan tadapate hain pahaloo men mere aa ke Movie:Zamindar Singer:Shanta Apte Music:Ghulam Haider Lyricist:D N Madhok
अरमान तड़पते हैं -२
पहलू में मेरे आ के -२
बरबाद हो गये हैं -२
इस घर को हम बसा के -२
अरमान तड़पते हैं
है इस पर सितम ये मुझसे -२
और इस तरफ़ मुहब्बत -२
किस किस को एक दिल में -२
रखेंगे हम छिपा के
अरमान तड़पते हैं
हाँ आँखें भरी हुई हैं -२
और दिल भरा हुआ है -२
जाती हुई पड़ी है -२
फ़रियाद लब पे आ के -२
अरमान तड़पते हैं
हाँ पलकों में रुक के आँसू -२
दिल से ?? इका रहे हैं -२
नाशाद ही रहे हं -२
अपना उन्हें बना के -२
अरमान तड़पते हैं
पहलू में मेरे आ के
अरमान तड़पते हैं