-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aramaanon kee bastee men
Title:aramaanon kee bastee men Movie:Shirin Farhaad Singer:Shamshad Begum Music:Rashid Atre Lyricist:D N Madhok
अरमानों की बस्ती में हम आग लगा बैठे
ऐ दिल तेरी दुनिया को हम आप लुटा बैठे
जब से तुम्हें पहलू में हम अपने बसा बैठे
दिल हम को गँवा बैठा हम दिल को गँवा बैठे
पानी में बहा देंगे घड़ियाँ तेरी फ़ुरक़त की
हम आँखों के परदों में सावन को छुपा बैठे