-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:are bhaee shreemaan jee kaho meharabaan jee Movie:Shrimanji Singer:Mahendra Kapoor, Kishore Kumar Music:O P Nayyar Lyricist:Ajiz Kashmiri
कि : बम बम म कू कू कू -३
अरे भई श्रीमान जी
म : डू र र र हा कहो मेहरबान जी
कि : अरे भई श्रीमान जी
म : होय हो कहो मेहरबान जी
दो : हो गए हम हैरान ये कैसे हैं इंसान
मर जाते हैं करते-करते जीने का सामान
कि : अरे भई श्रीमान जी
म : क़दम-क़दम पर नए तमाशे लोग यहाँ दिखलाते हैं
अरे पहलवान जी
कि : अरे भूखे इन्सानों के सामने कुत्ते बिस्कुट खाते हैं
अरे श्रीमान जी
दो : हो गए
कि : हे हे
दो : हो गए हम हैरान ...
कि : अरे भई श्रीमान जी
म : तिलक लगा कर फिरें लुटेरे कौन इन्हें पहचानेगा
अरे मेहरबान जी
कि : अरे आज मेरी जाँ लुटने वाला गुरु इन्हीं को मानेगा
अरे श्रीमान जी
हो गए हम हैरान
म : ये कैसे हैं इंसान
दो : मर जाते हैं ...
कि : अरे भई श्रीमान जी
म : हुर्र रे रे हा कहो मेहरबान जी
दो : हो गए हम हैरान ...
कि : अरे भई श्रीमान जी