-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
are chhodo, zamaanaa ho gayaa, sharamaate sharmaate
Title:are chhodo, zamaanaa ho gayaa, sharamaate sharmaate Movie:Sharmaate Sharmaate Singer:Bhupinder Music:unknown Lyricist:unknown
अरे छोड़ो, ज़माना हो गया, शरमाते शर्माते
किसी दिन सामने आ जाना, शर्माते शर्माते
पतंगों ने गले मिलते ही जलकर खुदकुशी कर ली
ना जाने शमा ने क्या कह दिया, शर्माते शर्माते ...
नजर रहती है चेहरे पर तो दिल रहता है आहट पर
वो अक्सर देखते हैं आईना, शर्माते शर्माते ...
अभी तक याद है वो खुबसूरत हादसा कैसर
पस-ए-चिलमन किसी का झाँकना, शर्माते शर्माते ...