are dene vaale gareebon kee qismat men ronaa hee ronaa

Title:are dene vaale gareebon kee qismat men ronaa hee ronaa Movie:Meena Bazar Singer:Mohammad Rafi Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


अरे देने वाले यह क्या ज़िन्दगी दी
किसी को हँसी दी किसी को ख़ुशी दी

गरीबों की क़िस्मत में ( रोना ही रोना ) -२

तड़पते हैं हम हँस रहा है ज़माना
जो पूछो तो ये है हमारा फ़साना
गरीबों की क़िस्मत ...

हाँ ज़माने ने जब हमको ठोकर लगाई
तो टूटे हुए दिल से आवाज़ आई
गरीबों की क़िस्मत ...

मेरे आँसुओं उसके कूचे में जाना
मेरा हाल पूछे तो ये कह सुनाना
गरीबों की क़िस्मत ...