-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:are dil le gaee teree bindiyaa yaad aa gayaa mujhako india Movie:Vishwatma Singer:Udit Narayan, Mohammed Aziz, Sapna Mukherjee Music:Viju Shah Lyricist:Anand Bakshi
अरे दिल ले गई तेरी बिंदिया याद आ गया मुझको India
मैं कहीं भी रहूं इस जहान में मेरा दिल है हिन्दुस्तान में हो हो हो
बस जा मेरे जी जान में मेरा घर है हिन्दुस्तान में हो हो हो
हम दोनों हिन्दुस्तानी ये अपनी प्रेम कहानी
इक दूजे को दे बैठे हम दिल प्यार भरी मुस्कान में
मैं कहीं भी रहूं ...
अरे तू ले गई मेरी निंदिया
जो बात है मेरे दिल में वो बात है तेरे दिल में
होंठों पर न आ जाए ये बात भरी महफ़िल में
इस बात को इतना जान ले
बस जा मेरे जी जान में ...
नैनों से नैन मिला दूं परदेस देश दिखा दूं
क़ुर्बान तेरे पे हो जाऊं दिल क्या मैं जान गंवा दूं
तेरी चाहत के इम्तेहान में
मैं कहीं भी रहूं ...
अरे तू ले गया मेरी निंदिया