are duniyaa men aae ho to yaaro kuchh kar ke jaanaa

Title:are duniyaa men aae ho to yaaro kuchh kar ke jaanaa Movie:Parwana Singer:Vinod Rathod Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


को : ल ल ला ल ल ल ला ल ल ल ल ल ला -४
वि : अरे दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
हाँ दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
वरना लोग कहेंगे -२
अरे खाया पिया कुछ नहीं और glassतोड़ा बारह आना
दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना

( पैसा जब तक पास है ऐश करो तुम
chequeमिला तक़दीर का cashकरो तुम ) -२
जीना उनको आए जो मरने को तैयार हैं
ग़म के मौसम हैं बड़े ख़ुशियों के दिन चार हैं
कल की परवाह छोड़ के यार मिल के मौज मनाना
दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
हाँ-हाँ
को : अरे दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना

वि : ( उम्र-ए-जवानी ना कभी आए दोबारा
प्यार किसी दिलदार से कर ले तू यारा ) -२
होंठों की रंगीनियाँ बाँहों वाला हार ले
मौक़ा जो तुझको मिले छुप के बाज़ी मार ले
पंछी जो उड़ जाएगा बाद में होगा पछताना
दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
हाँ
को : दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
वि : हे ( वरना लोग कहेंगे ) -२
अरे खाया पिया कुछ नहीं और glassतोड़ा बारह आना
को : दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
वि : हो ओ ओ दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
को : ल ल ला ल ल ल ला ल ल ल ल ल ला -४