-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
are hai ho kaise zaalim se pad gayaa paalaa re
Title:are hai ho kaise zaalim se pad gayaa paalaa re Movie:Chamkee Singer:Mukesh Music:Manna De Lyricist:Pradeep
अरे है
हो कैसे ज़ालिम से पड़ गया पाला रे
बिना मौत मुझे मार डाला रे
हाय रे बिना मौत मुझे मार डाला रे
खड़े खिड़की में हैं बड़ी शान से
बातें करते हैं वह आसमान से
किस अदा से दुपट्टा स.म्भाला रे
हाय मेरे दिल पे चलाते हैं भाला रे
बिना मौत मुझे ...
बड़े ख़ामोश हैं आजकल वह
देखो कितने गए हैं बदल वह
ऐजी देखो कितने गए हैं बदल वह
झुकी नज़रें लबों पर है ताला रे
बिना मौत मुझे ...
हम भी आदमी कभी थे बड़े काम के
मेरा इश्क़ ने निअकाला दीवाला रे
अजी देखो कैसे हुआ ये घुटाला रे
बिना मौत मुझे ...