are jaane vaale mujhe chhod jaa too

Title:are jaane vaale mujhe chhod jaa too Movie:Saahibaan Singer:Anuradha Paudwal Music:Shiv-Hari Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


अरे जाने वाले मुझे छोड़ जा तू
मगर जाते जाते ये दिल तोड़ जा तू
अरे जान-ए-जां तू मगर जान-ए-जां तू
अरे जान-ए-जां तू ...

समझ ले तू मेरे ग़मों की पहेली
के मैं रह गई हूँ बहुत ही अकेली
नहीं ज़िंदगी तो भले मौत हो वो
किसी से तो रिश्ता मेरा जोड़ जा तू
अरे जान-ए-जां ...

सदा खुश रहे तू दुआ दे रही हूँ
खड़ी रास्ते में सदा दे रही हूँ
ठहरना ज़रा और मेरा दिल मेरी जां
मेरा कुछ तू वापस मुझे मोड़ जा तू
अरे जान-ए-जां ...