-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:are karate hain ham pyaar mister india se Movie:Mr. India Singer:Kavita Krishnamurthy, Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Javed Akhtar
अरे करते हैं हम प्यार Mister Indiaसे
हमको मिलना सौ बार Mister Indiaसे
है मिलना क्या जो न दिखाई दे
बेचारा सिर्फ़ सुनाई दे
अरे क्या रखा है ऐसे Mister Indiaमें
अरे करते हैं हम प्यार ...
जाने कैसा जादूगर है वो अनदेखा अनजाना
उसकी दीवानी बन जा कहता है दिल दीवाना
क्यों उसकी दीवानी बनती हो
तुम खुद भी किसी से कम तो नहीं
वो कोई Atom bombतो नहीं
अरे क्या रखा है ऐसे ...
मुझको ले आया है राही जाने कैसी राहों में
दिन में भी ये सपनें देखूं मैं हूँ उसकी बाहों में
तुम तो बेकार तरसती हो
उस काम का मैं भी माहिर हूँ
वो ग़ायब है मैं हाज़िर हूँ
अरे करते हैं हम प्यार ...
मेरे सपनों का वो राजा
डिंग डांग डिंग डांग डांग
पागल अब तो होश में आजा
डिंग डांग डिंग डांग डांग
कितना है वो हिम्मत वाला
होगा एक दिन तो मुँह काला
उसके जैसा नहीं है दूजा
जोगन मत कर इतनी पूजा
वो कोई ऐसा वैसा नहीं
इक दिन तुमको दिखला दूंगी इक दिन समझा दूंगी
कि क्या रखा है मेरे Mister Indiaमें
अरे मिलना है बेकार Mister Indiaसे
छोड़ो मिलना सरकार Mister Indiaसे
अरे करते हैं हम प्यार ...