-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
are koee maane kudaa kee qasam aaj paise vasool
Title:are koee maane kudaa kee qasam aaj paise vasool Movie:Kabeelaa Singer:Kishore Kumar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Farooq Qaisar
अरे कोई माने या ना माने मेरे दिल की महबूबा ने
मेरा तोहफ़ा किया क़बूल
ओय ख़ुदा की क़सम आज ( पैसे वसूल ) -२
कोई माने या ना ...
आँख तेरी तौबा-तौबा तौबा-तौबा ज़ुल्फ़ें अल्ला-अल्ला-अल्ला
चाहे कुछ हो थाम लिया है मैने तेरा ये पल्ला
सब लड़के छोड़ा ना मैने तेरा ये पल्ला
सब कुछ तेरा ले जा बस एक निशानी दे जा
प्यार भरा ये फूल
दे-दे
ये ले
ख़ुदा की क़सम आज ...
वादे क्या हैं क़समें क्या हैं ये तो दुनिया जाने
मेरा प्यार है सच्चा बाक़ी हैं सब अफ़साने
काहे का ये शरमाना काहे का ये घबराना
आज मेरे संग झूम ले
आ आ जाना
लो आ गई
ख़ुदा की क़सम आज ...