aree muniyaa ree muniyaa too bataa main kaun hoon

Title:aree muniyaa ree muniyaa too bataa main kaun hoon Movie:Bachpan Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


अरी मुनिया री मुनिया तू बता मैं कौन हूँ -२
अरी दुनिया री दुनिया तू बता मैं कौन हूँ -२
सिकंदर हूँ कलंदर हूँ मछंदर हूँ के बंदर हूँ -२
पहचानो जानो मैं कौन हूँ -२

बहरूपियों का जग डेरा है चेहरे के अंदर चेहरा है -२
बाहर वाला है दुनिया का और अंदर वाला मेरा है
जुआरी हूँ पुजारी हूँ भिखारी हूँ शिकारी हूँ
पहचानो जानो मैं ...

मैं कोई खिलौने वाला हूँ या जादू-टोने वाला हूँ -२
देखो ना तंग करो मुझको वरना मैं रोने वाला हूँ
मैं झूठा हूँ के सच्चा हूँ मैं बच्चा हूँ के काशी-चच्चा हूँ
पहचानो जानो मैं ...