arjun hai too ye teraa kuruxetra hai

Title:arjun hai too ye teraa kuruxetra hai Movie:Kurukshetra Singer:Chorus, Ravindra Sathe Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma

English Text
देवलिपि


कुरुक्षेत्र
अर्जुन है तू ये तेरा कुरुक्षेत्र है
तेरा कर्म ही शस्त्र है
रुकना नहीं बढ़ता चल बढ़ता चल
कुरुक्षेत्र ...

डर के जीना नहीं सर झुकाना नहीं
मुश्किल है मंज़िल मगर रुकना नहीं हार कर
तेरे आगे पीछे होगा ये जहां
योद्धा है तू ये तेरा कुरुक्षेत्र है
तेरा कर्म ही ...

शक्ति अपनी बढ़ा कर के तू कुछ दिखा
कल की चिंता न कर बस अपना तू कर्म कर
गीता का भी यही उपदेश है
युगांधर है तू ये तेरा कुरुक्षेत्र है
तेरा कर्म ही ...

सच तेरे साथ है जंग की रात है
है आत्मा सारथी है ये घड़ी वार की
हो जाए न द्रोपदी का चीरहरण
कृष्ण है तू ये तेरा कुरुक्षेत्र है
तेरा कर्म ही ...

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मान.म सृजाम्यहम
परित्राणाय साधुनाम विनाषाय च दुष्कृताम
धर्म संस्थापनार्थाय स.म्भवामि युगे युगे