arre pahale to bombay thaa sahee hai re

Title:arre pahale to bombay thaa sahee hai re Movie:Jhankar Beats Singer:Udit Narayan Music:Vishal-Shekhar Lyricist:Vishal Dadlani

English Text
देवलिपि


धुम धुधुम धूम धुधुम धुम धूम धूम धुधुम -४
अर्रे पहले तो bombayथा मुम्बई हो गया
bombayबम्बई मुम्बई में मैं पागल हो गया
हो हो हो ओ
अर्रे पहले तो bombayथा मुम्बई हो गया
bombayबम्बई मुम्बई में मैं पागल हो गया
अरे जो भी इसको पुकारो कल ये जो था आज भी वही है रे
है ये जैसा वैसा ही
सही है रे -३
ऐ ( सही है रे ) -३
ऐ ( सही है रे ) -३
सही है रे -३

गर्दी है अरे गर्मी है बेदर्दी है बेशर्मी है
हो हो हो
गर्दी है गर्मी बेदर्दी बेशर्मी है
बाहर से सख़्ती है पर अन्दर से नर्मी है
अरे अन्दर से नर्मी है
हे जो भी इसको पुकारो कल ये जो था आज भी वही है रे
है ये जैसा वैसा ही
ऐ ( सही है रे ) -३
ऐ ( सही है रे ) -३

हो हो हो ओ हो ओ हो -४
या
होय बड़ी-बड़ी buildingहै बड़ी-बड़ी बस्ती है
थोड़ा-थोड़ा tensionहै थोड़ी-थोड़ी मस्ती है
हो ओ ओ
buildingहै बस्ती है tensionहै मस्ती है
जितनी महंगाई है जान उतनी सस्ती है
अरे जान उतनी सस्ती है
दुनिया के शहरों को देखा फिर भी ऐसा और नहीं है रे
है ये जैसा वैसा ही
सही है रे -३
अरे ( सही है रे ) -३
पहले तो bombayथा मुम्बई हो गया
bombayबम्बई मुम्बई में मैं पागल हो गया
अरे जो भी इसको पुकारो कल ये जो था आज भी वही है रे
है ये जैसा वैसा ही
सही है रे -३
सही है रे -३
हे ( सही है रे ) -३
सही है रे -३
हा हा ( सही है रे ) -३
सही है रे -३
ओ ( सही है रे ) -३
होय