-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
arz-e-niyaaz-e-ishq ke qaabil naheen rahaa
Title:arz-e-niyaaz-e-ishq ke qaabil naheen rahaa Movie:Best Of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:Ghalib
अर्ज़-ए-नियाज़-ए-इश्क़ के क़ाबिल नहीं रहा
जिस दिल पे नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा
जाता हूँ दाग़-ए-हसरत-ए-हस्ती लिये हुए
हूँ शम्मा कुश्ता-दर ख़ुर-ए-महफ़िल नहीं रहा
वाँ कर दिये हैं शौक़ ने बन्द-ए-नक़ाब-ए-हुस्न
ग़ैर अज़ निगाह अब कोई हायिल नहीं रहा
बेदाद-ए-इश्क़ से नहीं डरता मगर असद
जिस दिल पे नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा