ashkon pe huaa katam

Title:ashkon pe huaa katam Movie:Bairam Khan Singer:Shamshad Begum Music:Ghulam Haider Lyricist:B R Sharma, Hayat Amrohi, Wali Saheb

English Text
देवलिपि


अश्कों पे हुआ ख़तम मेरे ग़म का फ़साना
रोते हुए अन्जाम पे रोता है ज़माना
अश्कों पे हुआ ख़तम-

आई जो हंसी आंख में तो बन गए आंसू
पानी में पड़ा आग का तूफ़ान छुपाना
अश्कों पे हुआ ख़तम-

अए दौर-ए-ख़िज़ां आ तुझे सीने से लगा लूं
मिल्ता है तेरे हाल से कुछ मेरा फ़साना
अश्कों पे हुआ ख़तम-