aur hai dil kee lagee aur dil kaa lagaanaa aur hai

Title:aur hai dil kee lagee aur dil kaa lagaanaa aur hai Movie:Raagrang Singer:Talat Mehmood Music:Roshan Lyricist:Kaif Irfani

English Text
देवलिपि


और है दिल की लगी और दिल का लगाना और है
ये कहानी और है और वो फ़साना और है
और है दिल की लगी

रूठ के जो चल दिया क्या खबर उसको भला
याद रकहना और है और भूल जाना और है
और है दिल की लगी ...

जो तराना लब पे आया वो तो सब ने सुन लिया
रह गया जो दिल ही दिल में वो तराना और है
और है दिल की लगी ...

हाय किस खूबी से लूटा बेवफ़ा तक़दीर ने
तेरी बरबदी का ऐ दिल हर फ़साना और है
और है दिल की लगी ...