aur kuchh der thahar aur kuchh der na jaa

Title:aur kuchh der thahar aur kuchh der na jaa Movie:Aakhri Khat Singer:Mohammad Rafi Music:Khaiyyam Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


और कुछ देर ठहर और कुछ देर न जा
और कुछ देर ठहर ...

रात बाक़ी है अभी रात में रस बाक़ी है
पाके तुझको तुझे पाने की हवस बाक़ी है
और कुछ देर ठहर और कुछ देर न जा
और कुछ देर ठहर ...

जिस्म का रंग फ़ज़ा में जो बिखर जायेगा
महरबान हुस्न तेरा और निखर जायेगा
लाख ज़ालिम है ज़माना मगर इतना भी नहीं
तू जो बाहों में रहे वक़्त ठहर जायेगा
और कुछ देर ठहर और कुछ देर न जा
और कुछ देर ठहर ...

ज़िंदगी अब इन्हीं क़दमों पे लुटा दूँ तो सही
ऐ हसीन बुत मैं ख़ुदा तुझको बना दूँ तो सही
और कुछ देर ठहर और कुछ देर न जा
और कुछ देर ठहर ...