aur kyaa ahad-e-vafaa hote hain

Title:aur kyaa ahad-e-vafaa hote hain Movie:Sunny Singer:Asha Bhonsle, Suresh Wadkar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


और क्या एहद-ए-वफ़ा होते हैं
लोग मिलते हैं जुदा होते हैं

कब बिछड़ जाये हमसफ़र ही तो है
कब बदल जाये इक नज़र ही तो है
जान-ओ-दिल जिसपे फ़िदा होते हैं
और क्या एहद-ए-वफ़ा होते हैं ...

बात निकली थी इस ज़माने की
जिसको आदत है भूल जाने की
आप क्यों हमसे खफ़ा होते हैं
और क्या एहद-ए-वफ़ा होते हैं ...

जब रुला लेते हैं जी भर के हमें
जब सता लेते हैं जी भर के हमें
तब कहीं खुश वो ज़रा होते हैं
और क्या एहद-ए-वफ़ा होते हैं ...