-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aur naheen kuchh tumase kahanaa jeevan saathee saath men rahanaa
Title:aur naheen kuchh tumase kahanaa jeevan saathee saath men rahanaa Movie:Amrit Singer:Anuradha Paudwal, Manhar Udhas Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
और नहीं कुछ तुमसे कहना
जीवन साथी जीवन साथी जीवन साथी साथ में रहना
और नहीं कुछ ...
दीप नहीं तो कैसी ज्योती सीप नहीं तो कैसा मोती
चाँद बिना क्या चाँदनी होती
है रात से दिन दिन से है रैना
जीवन साथी जीवन साथी ...
सीता के बिन राम अधूरा राधा के बिन श्याम अधूरा
एक अकेला नाम अधूरा
तुम ही कहना ये सच है ना
जीवन साथी जीवन साथी ...
कुछ देखूं जब मैं तुममें देखूं
छोड़ के मैं सब कुछ तुमको देखूं
जब देखूं मैं तुमको देखूं
और न देखें कुछ ये नैना
जीवन साथी जीवन साथी ...
रख दो प्यार का नाम किनारा
हम मौजें ये जीवन धारा
बहता जाये ये जग सारा
मुझसे अलग हो के मत रहना
जीवन साथी जीवन साथी ...