baaboo lo chal gayaa naa jaadoo nazaron kaa

Title:baaboo lo chal gayaa naa jaadoo nazaron kaa Movie:Khel Khiladi Ka Singer:Kavita Krishnamurthy, A R Rahman, S P Balasubramaniam Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob

English Text
देवलिपि


अइ अइ अइ अइ
बाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का

babyकह ही दिया ना तूने दीवाना

देखो इल्ज़ाम चाहत का हम पे नहीं

ज़रा सच-सच बताना भले आदमी

ये तो कहती है हर मनचली नाज़नीं

आशिक़ों को जगाता है ये हुस्न ही

दिल में धुक-धुक होने लगी

धड़कनें कुछ-कुछ कहने लगीं

बाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का
babyकह ही दिया ना तूनें दीवाना

आयें चाहें कितने ही ग़म बस हो तेरा साथ सनम

मेरी ख़ुशियाँ तुझपे निछावर कर दूँ सारी तेरी क़सम

प्यार के रास्ते हो गये रोशन जल उठी है वफ़ा की अगन

अब तो बुझने ना पाये शमा प्यार की

प्यार ही है दवा तेरे बीमार की

एक दूजे से रूठे हों दोनों कभी आने पाये न ऐसी घड़ी

बाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का
babyकह ही दिया ना तूनें दीवाना
देखो इल्ज़ाम चाहत का हम पे नहीं
ज़रा सच-सच बताना भले आदमी
ये तो कहती है हर मनचली नाज़नीं
आशिक़ों को जगाता है ये हुस्न ही
दिल में धुक-धुक होने लगी
धड़कनें कुछ-कुछ कहने लगीं

रूप तेरा रंग तेरा जैसे सोना चाँदी है

दिल ये तेरा हीरे जैसा प्यार तेरा मोती-मोती है

प्यार कि मंज़िल मिल गई हमको जबसे मिली है मोहब्बत तेरी

तेरी बाँहों में गुज़रेगी ये ज़िंदगी हम करेंगे सदा अब तेरी बंदगी

मेरा दिन है सनम अब ये सूरत तेरी मेरी रातें हैं ज़ुल्फ़ें तेरी

बाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का
babyकह ही दिया ना तूनें दीवाना
देखो इल्ज़ाम चाहत का हम पे नहीं
ज़रा सच-सच बताना भले आदमी
ये तो कहती है हर मनचली नाज़नीं
आशिक़ों को जगाता है ये हुस्न ही
दिल में धुक-धुक होने लगी
धड़कनें कुछ-कुछ कहने लगीं

बाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का
babyकह ही दिया ना तूनें दीवाना