-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:baad muddat ke kar sakegaa naa judaa hamako Movie:Aiye Singer:Lata Mangeshkar, G. M. Durrani Music:Shaukat Haidari Lyricist:Nakhshab Jaaravchi
जी : ओ
बाद मुद्दत के हुआ दूर अन्धेरा ग़म का
ल : ओ
आज से फिर मेरी क़िसमत का सितारा चमका
कर सकेगा ना जुदा तुमको कभी हमसे ज़माना -२
जी : चल सकेगा ना किसी का भी कोई हमसे बहाना
ल : कर सकेगा ना जुदा तुमको कभी हमसे ज़माना -२
जी : जो शर्तें लगाई थीं हुईं आज वो पूरी
के हुईं आज वो पूरी
सच्ची है मोहब्बत तो रहे कैसे अधूरी
तो रहे कैसे अधूरी
ल : पड़ के दुनिया के झमेलों में कहीं भूल ना जाना -२
जी : चल सकेगा ना किसी का भी कोई हमसे बहाना
ल : कर सकेगा ना जुदा तुमको कभी हमसे ज़माना
ल : ओ
कलियाँ हैं कहीं फूल कहीं चाँद-सितारे
दीवाना हुआ जाता है दिल प्यार के मारे
जी : आओ फिर गायें गले मिल के मोहब्बत का तराना
दो : आओ फिर गायें गले मिल के मोहब्बत का तराना
जी : चल सकेगा ना किसी का भी कोई हमसे बहाना -२
दो : कर सकेगा ना जुदा तुमको कभी हमसे ज़माना -२