baadal bahaaren nazaare parvat nadee aur dhaare

Title:baadal bahaaren nazaare parvat nadee aur dhaare Movie:Ek Thaa Dil Ek Thi Dhadkan Singer:Abhijeet Music:Anand Raj Anand Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


बादल बहारें नज़ारे पर्वत नदी और धारे
चाँद और सूरज सितारे मैं कदमों में रख दूं तुम्हारे
मेरे सनम तेरा करम कैसे करूं मैं शुक्रिया
लेकिन मुझे तू चाहिये कुछ भी नहीं तेरे सिवा

गाए हवा गाए फ़िज़ा गाते हैं ये झरने भी
तुम ज़रा गाने लगे गीत गाएं गुनगुनाएं भंवरे भी
सुन तो ज़रा ओ मेरे महबूब सुन ले ज़रा
मेरे प्यार भरे नग़्में तेरे
चाँद और सूरज सितारे ...

तुम जो फूलों के रंग किरणों के रंग
सात रंग ले के आऊं तेरे लिए
मौसम के रंग अम्बर के रंग सारे रंग मैं सजाऊं
तेरे लिए ओ मेरे महबूब तेरे लिए
हर रंग में कहती हूँ मैं मेरे देवता कितना तुझे
जो रंग में रंग है तेरा उस रंग में रंग दे मुझे