baagon men pade jhoole

Title:baagon men pade jhoole Movie:Sheesh Mahal (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


बाग़ों में पड़े झूले
तुम भूल गये हमको हम तुमको नहीं भूले

ये रक्स सितारों का
सुन लो कभी अफ़साना तक़दीर के मारों का

सावन का महीना है
साजन से जुदा रह कर जीना भी क्या जीना है

रावी का किनारा है
हर मौज के होंठों पर अफ़साना हमारा है

अब और न तड़पाओ
या हमको बुला भेजो या आप चले आओ