-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:baailaa-baailaa naacho re Movie:Khwahish Singer:Asha Bhonsle Music:Milind Sagar Lyricist:Faaiz Anwar
को : हे हे हे हे हे -४
बाइला-बाइला
आ : बाइला-बाइला नाचो रे
को : बाइला-बाइला नाचो रे -४
आ : ज़िन्दगी में खोया क्या ज़िन्दगी में पाया क्या
साथ क्या रहे तेरे साथ अपने लाया क्या
सुन ले ओ साथी मेरे
ऐ
को : बाइला-बाइला नाचो रे -४
आ : ज़िन्दगी में खोया क्या ज़िन्दगी में पाया क्या
को : हे हे -४
आ : आज ख़ुशियों ने रंग बरसाए दिल ये मस्ती में लहराए -२
हँसते-हँसते जो ग़ुज़र गई ज़िन्दगी तो उसकी है
दोस्ती पे मर मिटे जो दोस्ती तो उसकी है
तन्हा ना रहना तू सबसे ये कहना तू मैने जो कहा
को : बाइला-बाइला नाचो रे -४
को : हू ऊ ऊ
ला ला ला ला ला
आ : कितने सपनों को साथ लाती है ये जवानी जब आती है -२
चाहे सपना टूट जाए फिर भी देखो सपना तुम
इस जहाँ में ढूँढ लेना कोई साथी अपना तुम
ये पल ही अपना है बाक़ी तो सपना है कहता है ये दिल
ऐ
को : बाइला-बाइला नाचो रे -४
आ : ज़िन्दगी में खोया क्या ज़िन्दगी में पाया क्या
साथ क्या रहे तेरे साथ अपने लाया क्या
सुन ले ओ साथी मेरे
ऐ
को : बाइला-बाइला नाचो रे -४
आ : नाचो रे