-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
baalamavaa naadaan
Title:baalamavaa naadaan Movie:Aaraam Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Prem Dhawan
बालमवा नादान
समझाये न समझे दिल की बतियाँ
बालमवा नादान
बालमवा नादान हो नादान हो नादान हो नादान
बलमा जा जा जा
अब कौन तुझे समझाये
मैं चन्दा की चाँदनी हूं मैं तारों की रानी
मेरे मतवाले नैनो से छलके मस्त जवानी
इन नैनो की बलमा तू ने कोई क़दर न जानी
बलमा जा जा जा ...
एक रत की महफ़िल है ये झूम ले ओ मस्ताने
देख शमा पर आ कर कैसे मरते हैं परवाने
जी के मरना मर के जीना पगले तू क्या जाने
बलमा जा जा जा ...