-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
baanhon men aao zaraa
Title:baanhon men aao zaraa Movie:Ek Thaa Dil Ek Thi Dhadkan Singer:Abhijeet Music:Anand Raj Anand Lyricist:Javed Akhtar
बाहों में आओ ज़रा कहनी हैं बातें कई
सीखी हैं तुमने कहां ऐसी अदाएं नई
हो नैन मिलाते ही चैन गंवाते ही दीवानगी आ गई
बाहों में आओ ...
धड़कन की ताल पे साँसों के साज पर
चाहत की रागनी पास आकर सुनो
कलियां हैं ख्वाब की मेरी आँखों में खिली
इन्हें अपनी इन हसीं पलकों से चुनो
ख्वाबों के हैं ये नए नए सिलसिले
अभी कल ही तो हम तुम से मिले रहने दो कुछ फ़ासले
बाहों में आओ ...