-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:baar-baar haan bolo yaar haan chale chalo Movie:Lagaan Singer:A R Rahman, Chorus, Srinivas Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar
बार-बार हाँ बोलो यार हाँ
अपनी जीत हो उन की हार हाँ
कोई हम से जीत ना पावे
चले चलो चले चलो
मिट जावे जो टकरावे चले चलो
भले घोर अंधेरा छावे
चले चलो चले चलो
कोई राह में ना थम जावे चले चलो
टूट गई जो उँगली उट्ठी
पाँचों मिलीं तो बन गई मुट्ठी
एका बढ़ाता ही जावे
चले चलो चले चलो
कोई कितना भी बहकावे चले चलो
कोई ना अब रोके तुझे टोके तुझे टोड़ दे बंधन सारे
मिला है क्या हो के तुझे निर्बल तू ही बता
कभी ना दुख झेलेंगे खेलेंगे ऐसे के दुश्मन हारे
कि अब तो ले लेंगे हिम्मत का रस्ता
धरती हिला देंगे सबको दिखा देंगे
राजा है क्या परजा है क्या हो
हम जग पे छायेंगे अब ये बतायेंगे
हम लोगों का दरजा है क्या हो
अब डर नहीं मन में आवे
चले चलो, चले चलो
हर बेड़ी अब खुल जावे चले चलो
चला ही चल हाँफ़ नहीं काँप नहीं राह में अब तू राही
थकन का साँप नहीं अब तुझे डँसने पाये
वो ही जो तेरा हाक़िम है ज़ालिम है की है जिसने तबाही
घर उस का पच्छिम है यहाँ ना बसने पाये
धरती हिला देंगे सबको दिखा देंगे
हम लोगों का दरजा है क्या हो
जो होना है हो जावे चले चलो
अब सर ना कोई झुकावे चले चलो