-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
baat chalee teree aankon se gam shamaa kaa sab ne dekhaa
Title:baat chalee teree aankon se gam shamaa kaa sab ne dekhaa Movie:unknown Singer:unknown Music:unknown Lyricist:unknown
बात चली तेरी आँकों से, जा पहुँची पैमाने तक
खींच रही तेरी उल्फ़त आज मुझे मैखाने तक
इश्क़ की बातें ग़म कि बातें, दुनिया वाले करते हैं
ग़म शमा का सब ने देखा, कौन गया परवाने तक
इश्क़ नहीं है तुमको मुझसे, यूँ ही बातें करती हो
यूँ ही बहाने क़ायम रखना, तुम मेरे मर जाने तक
बस इतना कहना है तुमसे, मुम्किन हो तो आ जाना
जब आओगी, रुकना होगा, आँखों के पथराने तक