-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
baat itanee see hai kah do koee deevaanon se
Title:baat itanee see hai kah do koee deevaanon se Movie:Beti Bete Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
बात इतनी सी है कह दो कोई दीवानों से
आदमी वो है जो खेला करे तूफ़ानों से
बात इतनी सी है ...
नई मंज़िल नई राहों पे चले हैं हम तो
ये मालूम है काँटों पे चले हैं हम तो
( ग़म भी डर जाता है ) -२ हम जैसे मस्तानों से
आदमी वो है ...
अपनी तक़दीर पे रोना बड़ी नादानी है
जान सी चीज़ को खोना बड़ी नादानी है
( कुछ तो धीरज रखो ) -२ कह दो कोई नादानों से
आदमी वो है ...
ज़िन्दगी वो है चमन के फूल भी खिल जाते हैं
दिल के टुकड़े जो बिछड़ते हैं वो मिल जाते हैं
जैसे शीशे कभी मिल जाते हैं पैमानों से
आदमी वो है ...