-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
baat karanee mujhe mushkil kabhee aisee to na thee
Title:baat karanee mujhe mushkil kabhee aisee to na thee Movie:The Finest Ghazals of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:Bahadur Shah Zafar
बात करनी मुझे मुश्किल कभी ऐसी तो न थी
जैसी अब है तेरी महफ़िल कभी ऐसी तो न थी
पा-ए-कूबाँ कोई ज़िंदाँ में नया है मजनू
आती आवाज़ से लासिर कभी ऐसी तो न थी
ले गया लूट के कौन आज तेरा सब्र-ओ-क़रार
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी
उनकी आँखों ने ख़ुदा जाने किया क्या जादू
के तबीयत मेरी माइल कभी ऐसी तो न थी
चश्म-ए-क़ातिल मेरी दुश्मन थी हमेशा लेकिन
जैसी अब हो गई क़ातिल कभी ऐसी तो न थी
क्या सबब तू जो बिगड़ता है ज़रर से हर बार
कूँ तेरी हूर-ए-शिमागिल कभी ऐसी तो न थी