-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:bachake too rahanaa re khallaas Movie:Company Singer:Asha Bhonsle, Sudesh Bhonsale, Sapana Awasthi Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Nitin Raikwar
बचके तू रहना रे बचके तू रहना
नहीं दूजा मौक़ा मिलेगा स.म्भलना
हे बचके तू ...
कहीं भी छुपा हो तुझे ढूँढ लेगा
ये है इश्क़ समझा तुझे कर ही देगा खल्लास
ऐ खल्लास ऐ हे खल्लास ऐ खल्लास
बचके तू ...
नज़रों की क़ैद में तू जो आ गया समझ ले
इक बार फंस गया तो तू फंस गया समझ ले
नहीं तेरे जैसा कोई भी निशाना
हाँ बचके तू ...
तू खिंचा चला आएगा बस यहीं पे
ये है रोग ऐसा अगर हो गया तो खल्लास
हे खल्लास हे खल्लास ऐ खल्लास
जीना है तेरा मुश्किल तू मर गया समझ ले
मरना भी तेरा मुश्किल तू वो कर गया समझ ले
हे हे हे
जहाँ में तेरा बस यही है ठिकाना
ये वो रास्ता है जहाँ मुड़ना मुश्किल
ये वो दास्तां है शुरू हो गई तो खल्लास
ऐ खल्लास
दी रा रा रा रा खल्लास हः हः हः अरे बुजदिल खल्लास
बचके तू ...
खल्लास एकदम खल्लास