badaa kushanaseeb hai jise too naseeb hai

Title:badaa kushanaseeb hai jise too naseeb hai Movie:Pyase Panchhi Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


बड़ा ख़ुशनसीब है जिसे तू नसीब है
उसे और चाहिए क्या जिसके तू क़रीब है
बड़ा ख़ुशनसीब ...

सदक़े जाएँ तेरी नज़र के
तीर चलाएँ जी भर-भर के
जी उठें हम तुझपे मर के
हाल-ए-दिल ना पूछिए हाल-ए-दिल अजीब है
उसे और चाहिए ...

हम तो कहाँ थे तेरे क़ाबिल
तेरा क़रम है तूने दिया दिल
ख़ुद ही चल के आ गई मंज़िल
वह तो बादशाह है भले ही ग़रीब है
उसे और चाहिए ...