-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
badaa kushanaseeb hai jise too naseeb hai
Title:badaa kushanaseeb hai jise too naseeb hai Movie:Pyase Panchhi Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar
बड़ा ख़ुशनसीब है जिसे तू नसीब है
उसे और चाहिए क्या जिसके तू क़रीब है
बड़ा ख़ुशनसीब ...
सदक़े जाएँ तेरी नज़र के
तीर चलाएँ जी भर-भर के
जी उठें हम तुझपे मर के
हाल-ए-दिल ना पूछिए हाल-ए-दिल अजीब है
उसे और चाहिए ...
हम तो कहाँ थे तेरे क़ाबिल
तेरा क़रम है तूने दिया दिल
ख़ुद ही चल के आ गई मंज़िल
वह तो बादशाह है भले ही ग़रीब है
उसे और चाहिए ...