-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
badalaa to aise badalaa zindagee bhar gam judaaee
Title:badalaa to aise badalaa zindagee bhar gam judaaee Movie:Miss Bombay Singer:Mohammad Rafi Music:Hansraj Behl Lyricist:Prem Dhawan, Asad Bhopali
बदला तो ऐसे बदला है कुछ रंग-ए-गुलसिताँ
इक फूल पे बहार है इक फूल पे ख़िज़ाँ
ज़िन्दगी भर ग़म जुदाई का मुझे तड़पाएगा
हर नया मौसम पुरानी याद लेकर आएगा
ज़िन्दगी भर ग़म ...
हैं वही राहें वही गलियाँ मगर सुनसान हैं
तू नहीं तो दिल की सारी बस्तियाँ वीरान हैं
दिल में है जो ग़म तेरा वो जान लेकर जाएगा
ज़िन्दगी भर ग़म ...
हों मुबारक तुझको ख़ुशियाँ और मुझे रुसवाइयाँ
तुझको तेरा घर सलामत और मुझे तनहाइयाँ
मरते-मरते भी तेरा ही नाम लब पे आएगा
ज़िन्दगी भर ग़म ...