-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
badale badale mere sarakaar nazar aate hain
Title:badale badale mere sarakaar nazar aate hain Movie:Chaudhvin Ka Chaand Singer:Lata Mangeshkar Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni
बदले बदले मेरे सरकार नज़र आते हैं -२
घर की बरबादी के आसार नज़र आते हैं
बदले बदले मेरे सरकार नज़र आते हैं
बदले बदले
डूबे रहते थे मेरे प्यार में जो शाम-ओ-सहर -२
मेरे चेहरे से न हटती थी कभी जिनकी नज़र
मेरी सूरत से वो बेज़ार नज़र आते हैं -२
घर की बरबादी के ...
वो जो बदले तो ज़माने की हवा भी बदली -२
दिल की ख़ुशियाँ भी गईं घर की फ़ज़ा भी बदली
सूने सूने दर-ओ-दीवार नज़र आते हैँ -२
घर की बरबादी के ...
मेरे मालिक ने मुहब्बत का चलन छोड़ दिया -२
कर के बरबाद मेरे दिल का चमन छोड़ दिया
फूल भी अब तो मुझे ख़ार नज़र आते हैं -२
घर की बरबादी के ...