-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
badalee teree nazar to nazaare badal gae
Title:badalee teree nazar to nazaare badal gae Movie:Badi Bahoo Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Prem Dhawan
बदली तेरी नज़र तो नज़ारे बदल गए
वो चाँदनी वो चाँद सितारे बदल गए
लहरों से पूछ लीजिए साहिल भी है गवाह
कश्ती मेरी डुबोके वो धारे बदल गए
वो ख़्वाब वो ख़याल वो अरमाँ वो हसरतें
बदले जो तुम तो सारे के सारे बदल गए
मैं भी वही हूँ मेरी वफ़ाएँ भी हैं वहीं
फिर क्यों तेरी नज़र के इशारे बदल गए