-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
badatameezee pe ham aa gae to aankh milaaoongee
Title:badatameezee pe ham aa gae to aankh milaaoongee Movie:Fizaa Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
बदतमीज़ी पे हम आ गए तो तुम शरीफ़ों का फिर क्या होगा
हैं शीशे के घर तुम्हारे मारा पत्थर तो फिर क्या होगा
नाचूँ नाचूँ ननन नाचूँ नाचूँ नाचूँ
आँख मिलाऊँगी आँख चुराऊँगी
दिल धड़काऊँगी होश उड़ाऊँगी
ऐ सब को मना लूँगी सब रूठ गए तो क्या
मैं नाचूँ बिन पायल घुंघरू टूट गए तो क्या
नाचूँ नाचूँ ...
कुछ मुश्किल थी मेरी ज़रा देर से आई हूँ
लेकिन मैं मोहब्बत के नज़राने लाई हूँ
दिल कांच के होते हैं ये टूट गए तो क्या
मैं नाचूँ बिन पायल ...
माना के दुनिया में हर कदम पे धोखा है
औरों पे नहीं लेकिन मुझे खुद पे भरोसा है
जो कच्चे धागे थे वो टूट गए तो क्या
मैं नाचूँ बिन पायल ...