-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bade achchhe lagate hain
Title:bade achchhe lagate hain Movie:Balika Badhu Singer:Amit Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
(बड़े अच्छे लगते हैं, ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और और तुम... ) - २
ओ माझी रे, जइयो पिया के देस
(हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे ) - २
मगर सच्चे लगते हैं, ये धरती, ये नदिया, ये रैना,
और तुम
बड़े अच्छे...
(तुम इन सबको छोड़के कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम याद बहुत आओगी ) - २
बड़े अच्छे...