badee mushkil se huaa teraa meraa saath piyaa

Title:badee mushkil se huaa teraa meraa saath piyaa Movie:Lakhon Mein Ek (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Nisar Bazmi Lyricist:Masroor Anwar, Tanvir Naqvi, Fayyaz Hashmi

English Text
देवलिपि


बड़ी मुश्किल से हुआ तेरा मेरा साथ पिया
बड़ी मुश्किल से
वरना तेरे बिना बेरंग थे दिन रात पिया
बड़ी मुश्किल से हुआ तेरा मेरा
हो तेरा मेरा साथ पिया
बड़ी मुश्किल से

आई मिलने की घड़ी तरसे हुए नैन मिले-२
तेरी क्या बात है तू जब भी मिले चैन मिले
हो मुझे चैन मिले
रहे संग संग तेरे ख़ुशियों की बारात पिया
बड़ी मुश्किल से हुआ तेरा मेरा
हो तेरा मेरा साथ पिया
बड़ी मुश्किल से

अपने चरनों में सदा रखना मुझे मीत मेरे-२
देवता मन के तेरे वासते हैं गीत मेरे
हो पिया गीत मेरे
बस यूँ ही होती रहे प्यार की बरसात पिया
बड़ी मुश्किल से हुआ तेरा मेरा
हो तेरा मेरा साथ पिया
बड़ी मुश्किल से

सामने तू जो रहे ग़म भी हैं मंज़ूर मुझे-२
तुझको उल्फ़त की क़सम करना नहीं दूर मुझे
ना कभी दूर मुझे
मेरे जीवन की ख़ुशी अब है तेरे हाथ पिया
बड़ी मुश्किल से हुआ तेरा मेरा
हो तेरा मेरा साथ पिया
बड़ी मुश्किल से
वरना तेरे बिना बेरंग थे दिन रात पिया
बड़ी मुश्किल से हुआ तेरा मेरा साथ पिया
बड़ी मुश्किल से