badhaaee ho badhaaee, janamadin kee tumako

Title:badhaaee ho badhaaee, janamadin kee tumako Movie:Mera Munna Singer:Lata Mangeshkar, Chorus Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
जनमदिन तुम्हारा मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको

सदा दिल लगा के तू मेहनत से पढ़ना
मेहनत से पढ़ना
पढ़ाई में आगे से आगे ही बढ़ना
आगे ही बढ़ना
अच्छा जी बताओ मैंने ऐसा क्यूँ कहा
जो तुम पास होगे मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको

बड़े हो के लाना हमारी तू भाभी
हमारी तू भाभी
के जिसकी हो रंगत गुलाबी-गुलाबी
गुलाबी-गुलाबी
अच्छा जी बताओ मैंने ऐसा क्यूँ कहा
तुम्हारी होगी शादी मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको

बुढ़ापे में होंगे इधर बाल पक्के
इधर बाल पक्के
उधर होंगे घर में जी बच्चों के बच्चे
जी बच्चों के बच्चे
अच्छा जी बताओ मैंने ऐसा क्यूँ कहा
तुम्हारे होगा पोता मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको