-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bahaar aaee khilee kaliyaan
Title:bahaar aaee khilee kaliyaan Movie:Alif Laila Singer:Lata Mangeshkar Music:Shyamsunder Lyricist:Sahir Ludhianvi
बहार आई, खिली कलियाँ, हँसे तारे, चले आओ
हमें जीने नहीं देते ये नज़ारे, चले आओ
बहार आई खिली कलियाँ
ज़ुबाँ पर आह बन-बन के तुम्हारा नाम आता है
मुहब्बत में तुम्हीं जीते, हमीं हारे, चले आओ
हमें जीने नहीं देते ...
कहीं ऐसा न हो दिल की लगी दिल ही को ले डूबे
बुझाए से नहीं बुझते ये अंगारे चले आओ
हमें जीने नहीं देते ...