bahaaron ne chhedaa kushee kaa taraanaa

Title:bahaaron ne chhedaa kushee kaa taraanaa Movie:Aansoo Singer:Mohammad Rafi Music:Roshan Lal Khatri Lyricist:Aish Kanwal

English Text
देवलिपि


बहारों ने छेड़ा ख़ुशी का तराना -२
मेरी आज उनसे मुलाक़ात होगी -२
बहारों ने छेड़ा ...

सलाम-ए-मोहब्बत मैं उनसे कहूँगा -२
तराना वफ़ा का सुना के रहूँगा
दिल को यक़ीं है वो बात मेरी मान जाएँगे -२
बहारों ने छेड़ा ...

मुहब्बत की राहों में जीने से पहले -२
लगाऊँगा मैं उनको सीने से पहले
वो प्यार के इकरार को पहचान जाएँगे -२
बहारों ने छेड़ा ...

मुक़द्दर से आए मुलाक़ात के दिन -२
ये दिन भी तो हैं उनकी इनायात के दिन
हम आज बन के हुस्न के मेहमान जाएँगे -२
बहारों ने छेड़ा ...