-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bahanaa o bahanaa teree dolee main sajaaoongaa
Title:bahanaa o bahanaa teree dolee main sajaaoongaa Movie:Adaalat Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Gulshan Bawra
बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊँगा
तेरी जाएगी बारात होगी आँखों से बरसात
हँस-हँस के मैं दुखड़ा बिदाई का छुपाऊँगा
बहना ओ बहना ...
मेरी गुड़िया जैसी बहना तू तो है इस घर का गहना
जा के तू ससुराल में अपनी सीता जैसी बन के रहना
बहना ओ बहना ...
जीवन में तू सब ख़ुशी पान सदा सुखी ससुराल में रहना
सुख के उस जीवन में हमको भूल न जाना प्यारी बहना
बहना ओ बहना ...