bahut pyaar karate hain tumako sanam

Title:bahut pyaar karate hain tumako sanam Movie:Saajan Singer:Anuradha Paudwal, S P Balasubramaniam Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


बहुत प्यार करते हैं, तुम को सनम (२)
कसम चाहे ले लो (२)
खुदा की कसम

हमें हर घड़ी, आरज़ू है तुम्हारी (२)
होती है कैसी, सनम बेकरारी
मिलेंगे जो तुम को तो (२)
बतायेंगे हम
बहुत प्यार ...

हमारी गजल है, तस्सवुर तुम्हारा (२)
तुम्हारे बिना अब, ना जीना हमारा
तुम्हे यूं ही चाहेंगे (२)
जब तक है दम
बहुत प्यार ...

सागर की बाहों में, मौजें हैं जितनी (२)
हमको भी तुमसे, मुहब्बत है उतनी
के ये बेकरारी ना (२)
अब होगी कम
बहुत प्यार ...