balaayen loon main us dil kee jo duniyaa ke liye ro de

Title:balaayen loon main us dil kee jo duniyaa ke liye ro de Movie:Jawab Singer:P C Barua Music:Kamal Dasgupta Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


बलायें लूँ मैं उस दिल की
बलायें लूँ मैं उस दिल की जो दुनिया के लिये रो दे
जहाँ वालों के रंज-ओ-ग़म को अपने ख़ून से धो दे -२

जला के आशियाँ अपना बसा के ग़ैर की महफ़िल -२
किसी के सोज़-ए-ग़म में अपने साचे दिल को भी खो दे -२

मेरी आँखों में उसकी आँख ही इज़्ज़त के क़ाबिल है -२
हाँ हाँ इज़्ज़त के क़ाबिल है
जो आँसू बन के बह जाये
जो आँसू बन के बह जाये उसी को ख़ुद में ही खो दे -२