-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:bambaee kee chhoriyaan bachaa baappaa moriyaa Movie:Vinaashak Singer:Vinod Rathod Music:Viju Shah Lyricist:Deepak Choudhary
मोरिया मोरिया रे बाप्पा मोरिया रे
बम्बई की छोरियां बचा बाप्पा मोरिया
इन्हें आए है फंसाना ये जानें दिल लुभाना
इनकी मीठी बातों में यारों तुम ना आना
हाय हाय ये लड़कियां बिल्कुल टपोरियां
बम्बई की छोरियां ...
आशिक़ ये हाय दिल लगाना ना जाने
पलकों पे सपने सजाना ना जाने
होंठों की रंगत चुराना ना जाने
प्यार करके निभाना ना जाने
सुनो सुनो रे जानो जानो रे मेरी बतियां मानो मानो रे
भोली सुरतिया पे ना जाना इन्हें पहचानों रे
तौबा इनके बहाने हथकंडे पुराने
भोले भाले मर्दों को जाल में फंसाने
डालें दिलों पे नैनों की डोरियां
बम्बई की छोरियां ...
देखो ये कैसा बेदर्दी बलम है
देता है जो अपने दिलबर को ग़म है
माना पहलवान में दम ही दम है
चाहत में लेकिन ये थोड़ा सा कम है
ओ मेरी जानां मैं हूँ दीवाना
तू है शमा तो मैं परवाना
जाने ज़माना यही तो है बस मेरा फ़साना
ये मुहब्बत की बाज़ी तो मैने ही मारी
कि मुझसे भी पहले दिल अपना ये हारी
हारी रे हारी पागल निगोड़ियां
बम्बई की छोरियां ...